21 मार्च 2025 की सुबह इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई का सालाना ख़ेताब, जो हर साल मशहद शहर में इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के रौज़े में होता था, इस साल नौरोज़ के दिनों के शबे क़द्र के साथ पड़ने की वजह से, इस साल अवाम के मुख़्तलिफ़ तबक़ों की मौजूदगी में तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में हुआ।
कीवर्ड्ज़