इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने 18 फ़रवरी 1978 के तबरीज़ के अवाम के तारीख़ी आंदोलन की सालगिरह की मुनासेबत से तबरीज़ शहर और पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत के लोगों से मुलाक़ात में इस विद्रोह की अहमियत और साथ ही इस इलाक़े के अवाम की ख़ूबियों को बयान किया। 15 फ़रवरी 2023 को होने वाली इस मुलाक़ात में रहबरे इंक़ेलाब ने देश के हालात का जायज़ा लिया। (1)