तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में पैग़म्बर इस्लाम की बेटी हज़रत फ़ातेमा ज़हरा (स.अ.) की शहादत के दिन की मुनासेबत से मंगलवार की शाम एक मजलिस का आयोजन किया गया।
पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल्लाहो अलैहि व आलेही व सल्लम की बेटी हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा की शहादत की मुनासेबत पर तेरहान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में सोमवार की रात मजलिस हुयी, जिसमें इस्लामी इन्क़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई और सीमित तादाद में अवाम शरीक हुए।
यह रिवायत, जिसे कभी इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह ने भी नक़्ल किया था कि पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल लाहो अलैहि व आलेही व सल्लम के इंतेक़ाल के बाद, जिबरईल हज़रत ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा के पास आते थे, एक सही रवायत है।
हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा के शहादत दिवस की मुनासेबत से शनिवार की रात तेहरान में पहली मजलिस का आयोजन हुआ, जिसमें इस्लामी इन्क़ेलाब के नेता सैय्यद अली ख़ामनेई और कुछ शहीदों के परिवार शरीक हुए।