हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा की मज़लूमाना शहादत की शाम को तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में आयोजित होने वाली मजलिस में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई और अज़ादारों ने शिरकत की।
धर्मगुरू हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन आली ने मजलिस पढ़ी। उन्होंने ग़ैब पर ईमान, अवाम और समाज को जागरुक बनाना, पैग़म्बरे इस्लाम सल्लललाहो अलैहि वआलेही वसल्लम के लक्ष्यों के प्रति समर्पण और मौत से न डरना हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा की चार मुख्य ख़ुसूसियतें गिनवायीं और कहा कि यह चार मानदंड किसी भी असमान जंग में कामयाबी के मुख्य तत्व हैं।
अज़ादारी के इस प्रोग्राम में जनाब महदी समावाती ने दुआए तवस्सुल पढ़ी और जनाब सैयद मजीद बनी फ़ातेमा ने हज़रत ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा का मर्सिया और नौहा पढ़ा।