इस्लामी इंक़ेलाब के नेता सैयद अली ख़ामेनेई के बेटे तेहरान में इस्लामी रेज़िस्टेंस आंदोलन हमास के दफ़्तर पहुंचे और इस आंदोलन के प्रतिनिधि को आयतुल्लाह ख़ामेनेई का सलाम पहुंचाने के साथ ही फ़िलिस्तीन के मुजाहिद कमांडर और हमास के पोलित ब्यूरो प्रमुख यहया सिनवार की शहादत पर तेहरान में इस आंदोलन के प्रतिनिधि को मुबारकबाद व सांत्वना पेश की।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता के बेटों ने इस मुलाक़ात में इसी तरह फ़िलिस्तीन और लेबनान के अवाम की मदद के लिए आयतुल्लाह ख़ामेनेई की हालिया अपील की ओर इशारा करते हुए ईरानी अवाम की ओर से की जाने वाली मदद का उल्लेख किया और "ईराने हमदिल" शीर्षक के तहत जारी राष्ट्रीय कम्पेन को फ़िलिस्तीन और लेबनान के मुजाहिदों और अवाम का साथ देने के लिए इस मदद का एक नमूना बताया।
इस मुलाक़ात में तेहरान में फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास के प्रतिनिधि ने ईरान सरकार और अवाम की ओर से रेज़िस्टेंस का सपोर्ट होने पर आभार जताते हुए इस्लामी इंक़ेलाब के नेता की ओर से निरंतर सपोर्ट की ओर इशारा किया और उनका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने इस्लामी इंक़ेलाब के बेटों से कहा कि वह आयतुल्लाह ख़ामेनेई की सेवा में फ़िलिस्तीन और ग़ज़ा में रेज़िस्टेंस के जाबांज़ों का ख़ुलूस से भरा सलाम पहुंचा दें।