इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने इस मुलाक़ात में आर्मीनिया के प्रधान मंत्री की ओर से हमदर्दी के इज़हार का शुक्रिया अदा करते हुए ईरान और आर्मीनिया के बीच ऐतिहासिक व भौगोलिक समानताओं और इसी तरह दोनों मुल्कों के संयुक्त हितों का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि आर्मीनिया के साथ दिन ब दिन संबंधों में विस्तार पर आधारित इस्लामी गणराज्य ईरान का स्टैंड, जनाब मुख़बिर साहब के नेतृत्व में जारी रहेगा। 

उन्होंने दोनों मुल्कों के संबंधों के स्ट्रैटेजिक होने पर आधारित आर्मीनिया के प्रधान मंत्री के बयान की ओर इशारा करते हुए कहा कि सहयोग को बढ़ावा देने पर मेरी ताकीद संबंधों के स्ट्रैटेजिक होने के मद्देनज़र ही है, लेकिन अहम बात यह है कि ईरान और आर्मीनिया के संबंधों के कुछ मुख़ालिफ़ भी हैं और इसीलिए दोनों मुल्कों के संबंधित मसलों को पूरी होशियारी और सोच विचार के साथ अंजाम देना चाहिए। 

इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने कहा कि हमारे मरहूम राष्ट्रपति आर्मीनिया से संबंधित सरहदी मसलों और इससे संबंधित घटनाओं पर बहुत संवेदनशील थे और उसी संवेदनशीलता और निगरानी का आगे भी लेहाज़ किया जाना चाहिए और हमें अपने हितों की ख़ुद रक्षा करनी चाहिए। 

इस मुलाक़ात में आर्मीनिया के प्रधान मंत्री निकोल पाशीनियान ने भी कहा कि ईरान के राष्ट्रपति और दूसरे लोगों की हवाई हादसे में मौत की ख़बर सुनकर सदमा हुआ और अब भी हम उसी हालत में हैं लेकिन जैसा कि आपने कहा, हमें यक़ीन है कि आपके नेतृत्व और मार्गदर्शन में ईरान के कामकाज में कोई रुकावट नहीं आएगी।