फ़ौज और आईआरजीसी के प्रमुखों को ये मेडल, सशस्त्र फ़ोर्सेज़ की रक्षात्मक और जंगी सलाहियतों और डिटरेंस पावर को बेहतर बनाने में उनके योगदान के सबब दिया गया है।

फ़तह का मेडल, इस्लाम के मुजाहिदों के विजयी ऑप्रेशनों और उन ऑप्रेशनों के वीरों की निशानी के तौर पर चुना गया है।

इस मेडल को खजूर के पेड़ के तीन पत्तों, ख़ुर्रमशहर की जामा मस्जिद और इस्लामी गणराज्य के परचम की अलामतों से तैयार किया गया है।