इस्लामी इंक़ेलाब के नेता वोटिंग का वक़्त शुरू होते ही तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में बनाए गए मोबाइल पोलिंग बूथ पहुंचे और वहाँ उन्होंने बारहवीं संसद और छठी विशेषज्ञ असेंबली के चुनावों के लिए अपना वोट डाला।

उन्होंने इस मौक़े पर कहा कि मैं पिछले चुनावों में भी कह चुका हूं और अब भी कह रहा हूं कि जितनी जल्दी मुमकिन हो सके अपना वोट डालिए। उन्होंने कहा कि हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि वो आज के दिन को ईरानी क़ौम के लिए एक मुबारक दिन क़रार दे और हमारे अज़ीज़ अवाम और चुनावी मामलों के प्रबंधकों की कोशिशें इंशाअल्लाह अच्छे नतीजे तक पहुंचें और ये इलेक्शन ईरानी क़ौम के हक़ में रहे।

इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने कहा कि अज़ीज़ अवाम से मेरी दो सिफ़ारिशें हैं, क़ुरआन मजीद लोगों से भले कामों में एक दूसरे से आगे बढ़ने की सिफ़ारिश करता है, मैं पिछले चुनावों में भी कह चुका हूं और अब भी कह रहा हूं कि जितनी जल्दी मुमकिन हो, अपने वोट बैलेट बॉक्स में डालना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मेरी दूसरी सिफ़ारिश यह है कि जिस चुनावी क्षेत्र में जितने उम्मीदवारों को वोट देना ज़रूरी है, उतनी ही तादाद में वोट दीजिए, इससे कम वोट नहीं, मिसाल के तौर पर अगर तेहरान के चुनावी क्षेत्र से विशेषज्ञ असेंबली के 16 उम्मीदवारों को वोट देना ज़रूरी है तो 16 उम्मीदवारों को वोट दीजिए, इससे कम को नहीं, अगर तेहरान में संसदीय चुनावों में 30 उम्मीदवार चुने जाते हैं तो हमें 30 से कम लोगों को वोट नहीं देना चाहिए।

आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने चुनावों में भाग लेने या न लेने की कशमकश का शिकार लोगों को नसीहत करते हुए कहा कि "दर कारे ख़ैर हाजते हीच इस्तेख़ारे नीस्त" भले काम में किसी इस्तेख़ारे की ज़रूरत नहीं होती।

उन्होने कहा कि हमारी अज़ीज़ क़ौम ये जान ले कि आज दुनिया के बहुत से लोगों की निगाहें, चाहे वे आम लोग हों, राजनेता हों या राष्ट्रीय व राजनैतिक लेहाज़ से अहम पोज़ीशन वाले लोग हों, ईरान पर लगी हुयी हैं और वे देखना चाहते हैं कि आप इस इलेक्शन में क्या करते हैं और आपके इस इलेक्शन का क्या नतीजा होता है। उन्होंने कहा कि हमारे दोस्त और ईरानी क़ौम से प्यार करने वाले लोग भी, उसके दुश्मन व बुरा चाहने वाले भी इस इलेक्शन पर नज़र रखे हुए हैं और हर ओर से हमारे मुल्क की घटनाओं को देखा जा रहा है, इसलिए हमारी प्यारी क़ौम इस बात पर ध्यान दे और दोस्तों को ख़ुश और दुश्मनों को मायूस कर दे।