शनिवार की रात इमाम ज़ैनुल आबेदीन की शबे शहादत के मौक़े पर आयोजित इस मजलिस में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई और बड़ी तादाद में अज़ादार शरीक हुए।

हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन रफ़ीई ने मजलिस पढ़ी और इमाम ज़ैनुल आबेदीन अलैहिस्सलाम की शख़्सियत के मुख़्तलिफ़ पहलुओं पर चर्चा की ख़ास तौर पर उनकी ज़िन्दगी की जिद्दो जेहद के पहलू को बयान किया।

जनाब सईद हद्दादियान ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके बेटे इमाम ज़ैनुल आबेदीन अलैहिस्सलाम का मर्सिया और नौहा पढ़ा।