सवाल: क्या मोबाइल फ़ोन के स्क्रीन पर दिखाई देने वाले क़ुरआन के शब्दों को छूना, उस शख़्स के लिए जो वुज़ू से नहीं है या उस औरत के लिए जो मासिक धर्म में है, जायज़ है?

जवाबः इस सवाल में जिस हालत का उल्लेख है, उसमें वास्तव में क़ुरआन की आयतों को नहीं बल्कि मोबाइल के शीशे को छुआ जाता है और इसमें कोई हरज नहीं है।