19/08/2024
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने 19 अगस्त 2024 को हज़रत जाफ़र बिन अबी तालिब अलैहेमस्सलाम के बारे में अंतर्राष्ट्रीय कान्फ़्रेंस के प्रबंधकों से मुलाक़ात में इस्लामी इतिहास की इस महान हस्ती के बड़े अहम पहलुओं पर रौशनी डाली और अहम निर्देश दिए।  (1)