आर्मीनिया के प्रधान मंत्री निकोल पाशीनियान ने बुधवार 22 मई 2024 की सुबह इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई से मुलाक़ात की और राष्ट्रपति रईसी और उनके साथियों की शहादत जैसी मौत पर अपनी सरकार और क़ौम की ओर से दुख, ग़म और हमदर्दी का इज़हार किया।