‘नालेज बेस्ड और रोज़गार पैदा करने वाले प्रोडक्शन के साल’ के उपलक्ष्य में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने उद्यमियों, इंटरप्रिनियोर्ज़ और नालेज बेस्ड कंपनियों के मालिकों से अपनी मुलाक़ात में आर्थिक विकास निरंतरता के साथ जारी रखने पर ज़ोर दिया। 30 जनवरी 2023 को तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में होने वाली इस मुलाक़ात में रहबरे इंक़ेलाब ने इस संदर्भ में प्राइवेट सेक्टर से भरपूर सहयोग का सरकार को निर्देश दिया। (1)
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता की तक़रीर का हिंदी अनुवादः