शहीद राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी और सेवा के शहीदों नाम से प्रसिद्ध उनके साथ शहीद हुए उनके अन्य सहकर्मियों की पहली बरसी का कार्यक्रम आज मंगलवार की सुबह इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता की स्पीच के साथ आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम में कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के प्रमुखों के अलावा शहीद राष्ट्रपति, सेवा के शहीदों और कुछ अन्य शहीदों के परिजन भाग लेंगे।
याद रहे कि 19 मई 2024 को शहीद राष्ट्रपति हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लिमीन सैयद इब्राहीम रईसी, पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत में वलीये फ़क़ीह के प्रतिनिधि हुज्जतुल इस्लाम आले हाशिम, विदेश मंत्री डॉक्टर हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान, पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत के गवर्नर मालिक रहमती, राष्ट्रपति के सुरक्षा स्टाफ़ के प्रमुख सैयद महदी मूसवी, पायलट सैयद ताहिर मुस्तफ़वी, पायलट मोहसिन दरियानूश और तकनीकी स्टाफ़ के सदस्य बहरूज़ क़दीमी, अरस नदी पर निर्मित 'क़ीज़ क़ले सी' बांध के उद्घाटन के बाद वापसी के रास्ते में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे।