पूरे देश से आने वाले कुछ टीचर और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए कुछ लोग आज शनिवार 17 मई को इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में इस्लामे इंक़ीलाब के नेता से मुलाक़ात करेंगे।
याद रहे कि टीचरों से यह सालाना मुलाक़ात इस्लामी इंक़लाब के नेता के राष्ट्रपति काल से जारी है और आम तौर पर यह मुलाक़ात मशहूर बुद्धिजीवी और लेखक शहीद मुर्तज़ा मुतह्हरी के शहादत दिवस पर मनाए जाने वाले 'शिक्षक दिवस' के उपलक्ष्य में होती है।