याद रहे कि टीचरों से यह सालाना मुलाक़ात इस्लामी इंक़लाब के नेता के राष्ट्रपति काल से जारी है और आम तौर पर यह मुलाक़ात मशहूर बुद्धिजीवी और लेखक शहीद मुर्तज़ा मुतह्हरी के शहादत दिवस पर मनाए जाने वाले 'शिक्षक दिवस' के उपलक्ष्य में होती है।