बयान इस प्रकार हैः

बिस्मिल्लाह अर्रहमान अर्रहीम

रमज़ान के मुबारक महीने में अज़ीज़ अवाम की इबादतों के क़ुबूल होने की कामना के साथ सूचना दी जाती है मुल्क के मुख़्तलिफ़ इलाक़ों में चाँद का पता लगाने वाली माहिर और भरोसेमंद टीमों की रिपोर्टों के मुताबिक़, रविवार 30 मार्च 2025 मुताबिक़ 29 रमज़ान 1446 हिजरी की शाम को शव्वाल के महीने का चाँद, इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई के लिए साबित हो गया है इसलिए कल सोमवार 31 मार्च 2025 को ईदुल फ़ित्र और शव्वाल महीने की पहली तारीख़ है।

इस बरकतों वाली ईद पर मुबारकबाद पेश करते हुए सभी ईमानी भाइयों और बहनों और ईरान के अज़ीज़ अवाम को सूचित किया जाता है कि कल सोमवार को पूरे मुल्क में ईद की नमाज़ अदा की जाएगी।

 

इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का दफ़्तर