इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने मंगलवार 30 जुलाई 2024 की शाम को इराक़ी प्रधान मंत्री जनाब मोहम्मद अलशिया अस्सूदानी और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात में करोड़ों लोगों की शिरकत से अर्बईन मार्च के पसंदीदा व शानदार आयोजन की राह समतल करने के लिए इराक़ी अवाम और सरकार की ओर से की जाने वाली कोशिशों और उठाई जाने वाली ज़हमतों की सराहना की।
उन्होंने इस्लामी गणराज्य ईरान और इराक़ के बीच तय पाने वाले समझौतों पर काम करने और उन्हें मंज़िल तक पहुंचाने को नए चरण में दोनों मुल्कों के संबंधों की प्राथमिकताओं में बताया।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने करोड़ों लोगों की शिरकत से इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम की शानदार व शांतिपूर्ण पैदल ज़ियारत की तैयारी के लिए अंजाम पाने वाले कामों की इराक़ी प्रधान मंत्री की रिपोर्ट की ओर इशारा करते हुए कहा कि अर्बईन के ज़ायरों की इतनी बड़ी तादाद की इराक़ी अवाम की ओर से दानशीलता से भरी मेहमान नवाज़ी और इसी तरह इस अज़ीम प्रोग्राम के सुरक्षित आयोजन को सुनिश्चित बनाने के लिए इराक़ी सरकार और अधिकारियों के उपाय बहुत अहम व हैरतअंगेज़ काम है।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने शहीद रईसी के कार्यकाल में ईरान और इराक़ के बीच हस्ताक्षरित हुए समझौतों और सहमति पत्रों की ओर इशारा करते हुए नए चरण में इन पर काम करने और उन्हें व्यवहारिक बनाने पर बल दिया और कहा कि दोनों पक्षों की ओर से समझौतों को व्यवहारिक बनाने की रफ़्तार में तेज़ी आनी चाहिए।
उन्होंने इराक़ की मुश्किलों को हल करने में अलशिया अस्सूदानी की सरकार की कोशिशों पर ख़ुशी जताते हुए इराक़ के राजनैतिक दलों और धड़ों के बीच समन्वय और सहयोग पर संतोष जताया और इस सहयोग के जारी रहने पर बल दिया।
इस मुलाक़ात में, जिसमें उपराष्ट्रपति जनाब आरिफ़ भी मौजूद थे, इराक़ के प्रधान मंत्री जनाब मोहम्मद अलशिया अस्सूदानी ने ईरान में राष्ट्रपति पद के चुनाव के सफल आयोजन और डाक्टर पिज़िश्कियान के चुने जाने पर मुबारकबाद पेश करते हुए उम्मीद जतायी कि ईरान और इराक़ के बीच होने वाले समझौते नए चरण में व्यवहारिक होंगे।
उन्होंने ग़ज़ा में ज़ायोनी सरकार के अपराधों पर इस्लामी गणराज्य ईरान के स्टैंड की सराहना करते हुए कहा कि ज़ायोनी सरकार सभी अंतर्राष्ट्रीय व मानवीय लाल रेखाओं को पार कर चुकी है और इन अपराधों के संबंध में इराक़ सरकार और अवाम का स्टैंड अटल है और इराक़ सरकार उन मुल्कों के साथ लगातार संपर्क में है जिनका इस मसले में समान स्टैंड है।
इराक़ी प्रधानमंत्री ने इस मुलाक़ात में अर्बईन मार्च का पूरी तरह सुरक्षा के साथ शानदार आयोजन करने की इराक़ सरकार की तैयारियों के बारे में एक रिपोर्ट पेश की और कहा कि यह अज़ीम मार्च, ज़ायोनी सरकार के अपराधों के ख़िलाफ़ स्टैंड लेने और मुसलमानों ख़ास तौर पर जवानों को ज़ालिमों के मुक़ाबले में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के आंदोलन की बुनियादों और शिक्षाओं से आगाह करने का एक ज़बरदस्त अवसर है।