सीस्तान व बलोचिस्तान और दक्षिणी ख़ुरासान प्रांतों के हज़ारों लोगों ने सोमवार 11 सितम्बर को तेहरान में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई से मुलाक़ात की।
इस मुलाक़ात में आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने उस टीम का ज़िक्र किया जिसे अमरीका ने ईरान और दूसरे मुल्कों में संकट पैदा करने के लिए बनाया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसी सूचनाएं हैं कि अमरीकी सरकार ने संकट पैदा करने वाले गुट के नाम से एक टीम तैयार की है जिसका काम ईरान और दूसरे मुल्कों में संकट पैदा करना है। उन्होंने कहा कि यह टीम ऐसे मामलों को हवा देती है, जिनसे संकट पैदा हो।
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने कहा कि यह अमरीकी टीम बहुत सोच विचार के बाद इस नतीजे पर पहुंची है कि ईरान में कुछ मामले हैं जिनसे संकट पैदा किया जा सकता है जिनमें जातियों का मतभेद, मसलकों के बीच मतभेद और औरतों के मामले शामिल हैं, जिन्हें संकट पैदा करने के लिए हवा दी जा सकती है। यह अमरीका की साज़िश है लेकिन यह उसका वहम है।
पूरी ख़बर कुछ देर बाद...