सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत और दक्षिणी ख़ुरासान प्रांत के अवाम तेहरान में इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से मुलाक़ात के लिए जमा हुए। सभा में आयतुल्लाह ख़ामेनेई के आगमन का लम्हा बड़ा ख़ास था।