सवालः अगर किसी मकेनिक ने अपने काम के लिए कोई रक़म तय की हो और काम ख़त्म होने के बाद ग्राहक को पता चले कि वह बाज़ार के रेट से ज़्यादा पैसे ले रहा है तो क्या वही रक़म अदा करनी होगी जो तय हुयी थी?

 

जवाबः अगर दोनों रक़म का अंतर इतना ज़्यादा है कि आम तौर पर लोग उसे नज़र अंदाज़ नहीं कर सकते तो ग्राहक मामले को रद्द कर सकता है और उस जैसे मामले में दी जाने वाली मज़दूरी अदा कर सकता है।