• दुनिया नए वर्ल्ड आर्डर की दहलीज़ पर खड़ी है। दो ध्रुवीय और एक ध्रुवीय व्यवस्था के मुक़ाबले में नया वर्ल्ड ‎आर्डर। #यूक्रेनकीजंग का गहराई से जायज़ा लेना चाहिए। यह जंग केवल एक देश पर हमला नहीं, इस कार्यवाही ‎की जड़ें गहरी हैं और पेचीदा और कठिन भविष्य का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
  • नए संभावित वर्ल्ड आर्डर के वक़्त इस्लामी मुल्क ईरान और सभी देशों को ‎चाहिए कि इस नए वर्ल्ड आर्डर में इस अंदाज़ से अपना वैचारिक और व्यवहारिक ‎रोल अदा करें कि अपने राष्ट्रीय हितों और सुरक्षा की हिफ़ाज़त कर सकें। इस ‎सिलसिले में सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदारी छात्रों की है।
  • अमरीका दिन ब दिन कमज़ोर होता गया है। अंदरूनी तौर पर ‎भी, आंतरिक सियासत में भी, इसी तरह विदेश नीति, इकानामी, ‎सेक्युरिटी और सभी मैदानों में अमरीका बीस साल की तुलना में ‎आज कमज़ोर पड़ चुका है।
  • इस साल #क़ुद्स_दिवस पिछले बर्सों से अलग है। पिछले ‎रमज़ान और इस साल रमज़ान के महीने में फ़िलिस्तीनियों ने ‎बड़ी क़ुरबानियां दीं और दे रहे हैं। ज़ायोनी हुकूमत भी जुर्म की ‎हदें पार कर रही है और अमरीका व यूरोप उसकी मदद कर रहे ‎हैं।
  • विस्तृत ख़बर कुछ देर में ...