25/09/2024
पाकीज़ा डिफ़ेंस सप्ताह के मौक़े पर पाकीज़ा डिफ़ेंस के दौर के सीनियर सिपाहियों और रेज़िस्टेंस मोर्चे के तहत सरगर्म लोगों ने 25 सितंबर 2024 को इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने अपने ख़ेताब में इस्लामी गणराज्य की साम्राज्यवाद विरोधी नीतियों और रुझान पर चर्चा की। (1)
ताज़ातरीन