राष्ट्रपति का बहुत अज़ीम जुलूसे जनाज़ा इस्लामी जम्हूरिया के पक्ष में एक संदेश रखता था जिससे इस्लामी जम्हूरिया के जनाधार और ताक़त की तस्वीर सामने आई, वह ताक़त जो समाज के अंदर और ईरानी राष्ट्र की गहराइयों में फैली हुई है।
(राष्ट्रपति के हेलीकाप्टर की) दुर्घटना हो जाने के बाद अवाम की तरफ़ से मुहब्बत और श्रद्धा का इज़हार और उनकी सलामती के लिए दुआएं इस्लामी इंक़ेलाब और इस्लामी इंक़ेलाब के नारों से अवाम के दिली लगाव की निशानी है।
शहीद राष्ट्रपति और उनके सम्मानीय साथियों को श्रद्धांजलि पेश करने के लिए इस्लामी इंक़ेलाब के नेता की मौजूदगी में तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में मजलिस हो रही है।