(राष्ट्रपति के हेलीकाप्टर की) दुर्घटना हो जाने के बाद अवाम की तरफ़ से मुहब्बत और श्रद्धा का इज़हार और उनकी सलामती के लिए दुआएं इस्लामी इंक़ेलाब और इस्लामी इंक़ेलाब के नारों से अवाम के दिली लगाव की निशानी है।