क़ुम प्रांत के शहीदों पर सेमीनार के आयोजकों ने 30 अक्तूबर को इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई से मुलाक़ात की और अपने कार्यक्रमों का ब्योरा सुप्रीम लीडर को दिया। इस मौक़े पर तक़रीर करते हुए आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने क़ुम, शहीद, शहादत, शहीद के ज़िक्र और उसके पैग़ाम जैसे विषयों पर बड़ी अहम गुफ़तुगू की।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता की यह तक़रीर आज 17 नवम्बर 2022 को सेमीनार में दिखाई गई।
तक़रीर का अनुवाद पेश हैः