इस्लामी एकता का विषय हमेशा से ईरान की इस्लामी क्रांति के नेता इमाम ख़ामेनेई की चिंताओं में से एक रहा है। इस विषय को उनकी बातों और व्यवहारिक क़दमों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, यहां तक कि शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि उन्होंने मुस्लिम समाज को संबोधित करते समय एकता के विषय पर ज़ोर न दिया हो। इस लेख में “इस्लामी एकता” के विषय पर इमाम ख़ामेनेई के बयानों की गहरी समीक्षा के माध्यम से इस विषय में उनकी नीतियों व रवैये को बयान करने की कोशिश की गई है।