हज़रत अबुल फ़ज़्लिल अब्बास अलैहिस्सलाम के शुभ जन्म दिवस और जांबाज़ दिवस के मौक़े पर तेहरान में 13 प्रतिनिधिमंडलों ने इस्लामी इंक़ेलाब के नेता के प्रतिनिधि के तौर पर, जंग में अपने अंगों का नज़राना पेश करने वाले कुछ जांबाज़ों और उनके घर वालों से मुलाक़ात की और उन के प्रति सम्मान प्रकट किया।

इन में कुछ प्रतिनिधिमंडलों ने अस्पतालों में पहुंच कर हालिया आतंकवादी घटनाओं और दंगों में अपने कुछ अंगों को खोने वाले कुछ लोगों का हाल चाल पूछा। आयतुल्लाह ख़ामेनेई की तरफ़ से भेजे गए प्रतिनिधियों ने इन जांबाज़ों से बात करने के साथ ही इन की परेशानियों, ज़िंदगी के हालात और इलाज की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की और इन महान लोगों के सब्र और बलिदान की सराहना की।

इसी तरह दूसरे प्रांतों में भी इस्लामी इंक़ेलाब के नेता की तरफ़ से उन के प्रतिनिधियों ने आज कुछ जांबाज़ों के घर पहुंचकर उनसे मुलाक़ात की।