इस्लामी इंक़ेलाब के नेता और सुप्रीम कमांडर आयतुल्लाह सैयद अली ख़ामेनेई ने बुधवार 12 फ़रवरी 2025 की सुबह एक घंटे तक "इक़्तेदार (शक्ति) 1403" प्रदर्शनी का निरीक्षण किया, जिसमें देश के रक्षा उद्योग में वैज्ञानिकों की नवीनतम उपलब्धियों और क्षमताओं को प्रदर्शित किया गया।
प्रदर्शनी में एयर डिफ़ेंस, बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों, स्मार्ट हथियारों, एयरोस्पेस से संबंधित मशीनों, ड्रोन, विमान, समुद्री जहाज़ों और उनसे संबंधित नवीनतम कल-पुर्ज़े और नई तकनीकों के साथ ही ऊर्जा के क्षेत्र में नई तकनीकों और कल-पुर्ज़ों को पेश किया गया था।
प्रदर्शनी के दौरान रक्षा उद्योग के विशेषज्ञों ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शित उत्पादों के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की।