इस्लामी इंक़ेलाब की कामयाबी के दिन (दहे फ़ज्र) और इसी तरह 8 फ़रवरी सन 1979 को एयरफ़ोर्स के विशेष दस्ते "हुमाफ़रान" की ओर से इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह का आज्ञापालन किए जाने की सालगिरह के मौक़े पर हर साल की तरह इस साल भी इस्लामी गणराज्य ईरान की एयरफ़ोर्स और एयर डिफ़ेंस विभाग के कमांडर कल शुक्रवार 7 फ़रवरी 2025 को इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से मुलाक़ात करेंगे।