इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने सज़ा पाने वाले क़रीब 3000 लोगों सज़ा माफ़ करने या उसमें कमी की दरख़ास्त मंज़ूरी की।
न्यायपालिका प्रमुख ने पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल्लाहो अलैहि वआलेही वसल्लम और इमाम जाफ़र सादिक़ अलैहिस्सलाम के शुभ जन्म दिवस के आगमन पर इन क़ैदियों की सज़ा माफ़ करने या उसे कम करने की दरख़ास्त की थी जिसे इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने मंज़ूर कर लिया।
न्यायपालिका प्रमुख ने इस्लामी इंक़ेलाब के नेता को लिखे ख़त में पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल्लाहो अलैहि वआलेही वसल्लम और इमाम जाफ़र सादिक़ अलैहिस्सलाम के शुभ जन्म दिवस के आगमन की ओर इशारा करते हुए आम अदालतों, इंक़ेलाबी अदालतों और फ़ौजी अदालतों और इसी तरह विभागीय कार्यवाही के तहत सज़ा पाने वाले 2887 लोगों की सज़ा माफ़ करने, उनमें कमी या उन्हें बदलने की दरख़ास्त की थी।