इस्लामी जगत की बड़ी ईद यानी पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लललाहो अलैहि वआलेही वसल्लम और इमाम जाफ़र सादिक़ अलैहिस्सलाम के शुभ जन्म दिवस का जश्न, बुधवार 17 रबीउल अव्वल 1447 हिजरी मुताबिक़ 10 सितम्बर 2025 को तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में, आयोजित हुआ।