इस मौक़े पर इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने अलअक़्सा फ़्लड आप्रेशन के आग़ाज़ से हिज़्बुल्लाह के स्टैंड को पूरी तरह युक्तिपूर्ण, अक़्लमंदी भरा और हितों के मुताबिक़ बताया और कहा कि आगे का रास्ता भी इसी परिप्रेक्ष्य में तय किया जाना चाहिए। 

उन्होंने लेबनान के मुख़्तलिफ़ धड़ों और दलों के बीच समन्वय और उनकी ओर से रेज़िस्टेंस के स्टैंड और फ़ैसलों के प्रति सपोर्ट को इस मुल्क की राजनीति में हिज़्बुल्लाह की कामयाबी की निशानी बताया। 

इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने जनाब नईम क़ासिम से कहा कि सैयद हसन नसरुल्लाह को मेरा सलाम कहिएगा और कहिएगा कि मैं हमेशा उनके लिए और लेबनान की रेज़िस्टेंस फ़ोर्स के सभी कमांडरों और सिपाहियों के लिए दुआ करता हूं।

इस मुलाक़ात में हिज़्बुल्लाह के उप महासचिव हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन नईम क़ासिम ने लेबनान की ताज़ा स्थिति और अतिग्रहित फ़िलिस्तीन के उत्तरी मोर्चे पर जंग के बारे में एक रिपोर्ट पेश की।