चौदहवें राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता मतदान में भाग लेते हुए
आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने शुक्रवार 5 जुलाई 2024 को चौदहवें राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग का वक़्त शुरू होते ही ठीक सुबह 8 बजे तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में मतदान किया।
उन्होंने मतपेटी नंबर 110 में अपना वोट डालने के बाद, चुनाव के दिन को, एक अहम राजनैतिक काम में अवाम के लिए सक्रिय रूप से भाग लेने का एक अच्छा दिन क़रार दिया और कहा कि हमारे अज़ीज़ अवाम इंशाअल्लाह दूसरे चरण के चुनाव में ज़्यादा हौसले के साथ मतदान केन्द्रों में हाज़िर होकर और बेहतरीन उम्मीदवार का चयन करके, इस चरण में काम को पूरा करेंगे ताकि शनिवार को मुल्क के पास नया राष्ट्रपति हो।
आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने राष्ट्रपति चुनाव के इस चरण में अवाम में उत्साह बढ़ने पर आधारित कुछ रिपोर्टों की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर ऐसा हुओ तो बहुत ख़ुशी का सबब होगा और हमें उम्मीद है कि अल्लाह क़ौम को कामयाब करेगा; मुल्क को विकसित करेगा और सभी लोगों को जो इस राह में ज़हमत उठा रहे हैं, अपनी कृपा और रहमत में जगह देगा।