उन्होंने मतदान करने के बाद, अपने संक्षिप्त बयान में आज के दिन को अवाम की मौजूदगी और भागीदारी का दिन बताया। 

इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का बयान इस तरह हैः

बिस्मिल्लाह अर्रहमान अर्रहीम

अल्लाह की कृपा से अच्छा दिन है। अवाम की मौजूदगी, अवाम की भागीदारी और मुल्क की राजनीति के एक अहम काम यानी चुनाव में हमारे अज़ीज़ अवाम के सक्रिय रूप से भाग लेने का दिन है। 

मैंने सुना है कि लोगों में उत्साह पहले से ज़्यादा है। अल्लाह करे ऐसा ही हो और अगर ऐसा हुआ तो ख़ुशी का सबब होगा। इंशाअल्लाह हमारे अज़ीज़ अवाम वोट देने और बेहतरीन उम्मीदवार का चयन करने में कामयाब होंगे और इस राउंड में अवाम का इरादा व हौसला ज़्यादा होना चाहिए ताकि वो इस काम को पूरा कर सकें और इंशाअल्लाह कल मुल्क के पास एक नया राष्ट्रपति हो। 

अल्लाह क़ौम को कामयाब करे इंशाअल्लाह, मुल्क को तरक़्क़ी दे और उन सभी को अपनी कृपा व रहमत में जगह दे जो इस राह में ज़हमत उठा रहे हैं। 

आप सब पर सलाम और अल्लाह की रहमत व बरकत हो।