पैग़म्बरे इस्लाम की बेटी हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा की शहादत के मौक़े पर तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में अज़ादारी की आख़िरी मजलिस सोमवार की रात हुयी, जिसमें इस्लामी इंक़ेलाब के नेता सहित अज़ादारों की एक तादाद ने शिरकत की।
हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन आबेदीनी ने मजलिस से ख़ेताब करते हुए समाज में सच्चाई को सामने लाने में हज़रत ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा के किरदार पर रौशनी डाली और ज़िम्मेदारी की समझ और वक़्त की ज़रूरत के विषय पर चर्चा की।
मजलिस में जनाब सईद हद्दादियान और मोहम्मद हुसैन हद्दादियान ने हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा पर पड़ने मुसीबतों का मर्सिया पढ़ा।