इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा की शहादत के उपलक्ष्य में पहली मजलिस गुरुवार की रात आयोजित हुयी जिसमें इस्लामी इंक़ेलाब के नेता सहित अज़ादारों की एक संख्या ने शिरकत की।
इस मजलिस के आग़ाज़ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर क़ारी जनाब मोहम्मद रज़ा पूरज़रगरी ने क़ुरआन मजीद की तिलावत की जिसके बाद हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन काज़िम सिद्दीक़ी ने मजलिस को ख़िताब किया।
जनाब महदी समावाती ने दुआए तवस्सुल पढ़ी जबकि जनाब महदी रसूली ने हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा का नौहा व मर्सिया पढ़ा।
इस साल कुछ संक्रामक बीमारियों के फैलाव जारी रहने और मेडिकल प्रोटोकॉल्ज़ पर अमल पर हेल्थ मंत्रालय की ताकीद के मद्देनज़र, इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में अज़ादारी का प्रोग्राम पिछले साल की तरह शहीदों के कुछ सम्मानीय घरानों और सीमित ताताद में अज़ादारों की शिरकत से आयोजित हो रहा है और अज़ादारी के इच्छुक सभी श्रद्धालुओं की मेज़बानी मुमकिन नहीं है।