मोहतरमा मर्ज़िया दब्बाग़ उन लोगों में से एक हैं जो इस्लामी समाज में औरत के वास्तविक रुझान को चित्रित कर सकती हैं।
मोहतरमा मर्ज़िया दब्बाग़ उन लोगों में से एक हैं जो इस्लामी समाज में औरत के वास्तविक रुझान को चित्रित कर सकती हैं। इंक़ेलाब से पहले इस ख़ातून की जद्दोजेहद, फिर जंग के इलाक़ों में जाना और एक गोरिल्ला सिपाही की तरह काम करना, फिर पेरिस में इमाम ख़ुमैनी की सेवा में पहुंचना। मोहतरमा दब्बाग़ उस तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल थीं जो तेहरान से इमाम ख़ुमैनी का पैग़ाम मॉस्को में गोरबाचोफ़ के लिए लेकर गया था।
इमाम ख़ामेनेई
27 सितम्बर 2023