सवालः पैसे जो सद़के के नाम पर लोगों के बीच इकट्ठा हुए हों और सदक़ा देने वालों ने उसके इस्तेमाल के लिए कोई शर्त न लगायी हो, क्या उसको किसी दूसरे भले कर्म में लगा सकते हैं?
जवाबः सदक़ा किसी ग़रीब को ही दिया जा सकता है और दूसरे मामलों में उसके इस्तेमाल के लिए, सदक़ा देने वाले की मरज़ी मालूम करनी चाहिए।