आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने जनाब मौलवी अब्दुल वाहिद रीगी के किडनैप और शहादत की घटना पर अपने शोक संदेश में, अधिकारियों से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर सज़ा देने पर ताकीद की।
सुप्रीम लीडर का का ताज़ियत का पैग़ाम इस तरह हैः
बिस्मिल्लाह-अर्रहमान-अर्रहीम
जनाब मौलवी अब्दुल वाहिद रीगी रहमतुल्लाह अलैह की किडनैपिंग की दुखद घटना और इन बहादुर व ख़ैरख़्वाह आलिमे दीन की शहादत के वाक़ए से सदमा पहुंचा। जिन असामाजिक तत्वों ने यह जुर्म किया है वे बलोच स्वदेशियों की कामयाबी और ईरानी क़ौमों के इत्तेहाद के दुश्मनों की ख़िदमत करने वाले ख़ुद फ़रोश किराए के टट्टू हैं। संबंधित विभागों की ज़िम्मेदारी अपराधियों को पकड़कर सज़ा देना है और यह काम संजीदगी से फ़ौरन अंजाम पाना चाहिए।
मैं इन मोहतरम शहीद के घरवालों और बलोचिस्तान के अवाम ख़ास तौर पर ख़ाश और ईरान शहर के अवाम की ख़िदमत में ताज़ियत पेश करता हूं और सबके लिए अल्लाह की रहमत की दुआ करता हूं।
इमाम ख़ामेनेई
14/12/2022