इस मुलाक़ात के मौक़े पर सुप्रीम लीडर ने अपनी स्पीच में पैग़म्बरे इस्लाम और इमाम जाफ़र सादिक़ अलैहिस्सलाम के शुभ जन्म दिवस की मुबारकबाद पेश करते हुए, पैग़म्बरे इस्लाम की शख़्सियत के बेमिसाल होने पर ताकीद की कि जिसका सर्वोच्च बिंदु पैग़म्बरे इस्लाम की पैग़म्बरी का एलान है। उन्होंने कहाः पैग़म्बरे इस्लाम के मुबारक जन्म दिन पर ईद मनाना, मुसलमान क़ौम के लिए अच्छे आइडियल के तौर पर उनसे सीखने और आइडियल बनाने के लिए एक मौक़ा होना चाहिए।

उन्होंने पवित्र क़ुरआन की उन आयतों की ओर इशारा करते हुए जिनमें मुसलमान क़ौम की मुसीबतों व कठिनाइयों को पैग़म्बरे इस्लाम के लिए तकलीफ़ेदह और मुसलमानों के दुश्मनों के लिए ख़ुशी का सबब बताया गया है, आज की दुनिया में मुसलमान क़ौम की मुसीबतों की वजहों की समीक्षा की और कहाः इस्लामी जगत की मुश्किलों और कठिनाइयों की अनेक वजहें हैं और उनमें एक बड़ी वजह, मुसलमानों के बीच फूट और आपस में एक दूसरे से दूरी है।

इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर ने पावर के नए ऑर्डर में रोल निभाने और ऊंचा मक़ाम हासिल करने के लिए, एकता व एकजुटता को इस्लामी जगत की सबसे अहम ज़रूरत बताया और इस अहम ज़रूरत को पूरा करने में इस्लामी जगत के विद्वानों, अहम हस्तियों और इन्टेलक्चुअल जवानों के अहम किरदार की ओर इशारा करते हुए कहाः अमली तौर पर जिद्दो-जेहद और कठिनाइयों व दवाब के मुक़ाबले में दृढ़ता के ज़रिए ही इस्लामी एकता और नए ऑर्डर में असरअंदाज़ भागीदारी मुमकिन हो सकती है और इसका खुला नमूना इस्लामी जम्हूरिया ईरान है जो एक छोटा पौधा था और बड़ी ताक़तों के सामने नहीं झुका, बल्कि इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह की अगुवाई में डट गया और अब वह छोटा पौधा एक बड़े पेड़ की शक्ल ले चुका है और कोई उसे उखाड़ने के बारे में सोच तक नहीं सकता।

उन्होंने यह सवाल करते हुए कि एकता का मतलब क्या है? कहाः इस्लामी दुनिया में एकता व एकजुटता के सिलसिले में जो बात मद्देनज़र है, वह भौगोलिक एकता नहीं, बल्कि इस्लामी उम्मत के हितों की रक्षा के लिए एकता है। इस्लामी जगत के हितों की सही समझ और यह जानना कि मुसलमानों को किन लोगों से और किस तरह से दोस्ती या दुश्मनी करनी चाहिए और साम्राज्यवाद की साज़िशों के मुक़ाबले में संयुक्त ऐक्शन प्लान, एकता को हासिल करने में बहुत अहम है।

आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने इस बात पर ताकीद करते हुए कि संयुक्त ऐक्शन प्लान में अहम व बुनियादी बिन्दु, दुनिया में राजनैतिक ऑर्डर को बदलने के लिए एक जैसी सोच तक पहुंचना है, कहाः दुनिया का राजनैतिक नक़्शा बदल रहा है और युनीपोलर सिस्टम, अपने अंत की ओर बढ़ रहा है जबकि विश्व साम्राज्यवाद का वर्चस्व भी दिन ब दिन अपनी हैसियत खोता जा रहा है, इसलिए एक नई दुनिया, वजूद में आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे हालात में इस्लामी जगत एक उच्च मक़ाम हासिल कर सकता है और नई दुनिया में आइडियल व अगुवा बन सकता है, लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि वह एकजुट हो जाए और ख़ुद को फूट तथा अमरीका, ज़ायोनियों और बड़ी कंपनियों के बहकावे से महफ़ूज़ रखे।

इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर ने इस बात पर ज़ोर देते हुए कि इस्लामी एकता को व्यवहारिक बनाने के लिए धार्मिक मतभेद को विवाद व टकराव में बदलने से रोकना ज़रूरी है, कहाः अमरीकी और अंग्रेज़ नेता, जो सिरे से इस्लाम के ही ख़िलाफ़ हैं, अपनी बैठकों में शिया-सुन्नी की बातें करने लगे हैं जो बहुत ही ख़तरनाक बात है। उन्होंने कुछ इस्लामी मुल्कों की ओर से ज़ायोनी शासन से संबंध स्थापित करने को सबसे बड़ी ग़द्दारियों में से एक बताते हुए कहाः शायद कुछ लोग यह कहें कि मौजूदा हालात में इस्लामी मुल्कों के कुछ हुक्मरानों के होते हुए, एकता क़ायम होना मुमकिन नहीं है, लेकिन इस्लामी दुनिया के विद्वान, धर्मगुरू, विचारक और अहम हस्तियां, माहौल को दुश्मन की मर्ज़ी के विपरीत मोड़ सकती हैं और ऐसे हालात में एकता स्थापित करना बहुत ज़्यादा आसान होगा।

आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने ʺअंग्रेज़ी शियाʺ और ʺअमरीकी सुन्नीʺ की अपनी पिछली टर्मिनालजी का ज़िक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग इसमें फेरबदल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंन कहा कि ʺअंग्रेज़ शियाʺ और ʺअमरीकी सुन्नीʺ से मुराद हर वह शख़्स है जो किसी भी पोज़ीशन, ओहदे और मुल्क में दाइश की तरह लड़ाई झगड़े करवाकर, फूट डालकर और दूसरों को काफ़िर बताकर, दुश्मन की सेवा करे। उन्होंने इराक़ और सीरिया में दाइश के अपराधों ख़ास तौर पर अफ़ग़ानिस्तान में स्टूडेंट्स के क़त्लेआम पर दुख ज़ाहिर करते हुए कहाः शिया और सुन्नी, दोनों तरफ़ कुछ शिद्दत पसंद है जिनका शिया और सुन्नी मसलक से कोई संबंध नहीं है और इस शिद्दत पसंदी को ख़ुद दीन पर सवाल उठाने का बहना बनने का मौक़ा नहीं देना चाहिए और ऐसे लोगों से सख़्ती से निमटना चाहिए जो एक मसलक का समर्थन करने के नाम पर, दूसरे मसलक के लोगों के ज़ज्बात भड़काते हैं।

इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर ने फ़िलिस्तीन और इस्लामी जगत की दूसरी जगहों पर कठिनाइयों, तनाव और क़त्लेआम में दिन ब दिन इज़ाफ़े को, इस्लामी जगत में बिखराव का नतीजा क़रार दिया और मुसलमानों के बीच मौजूद बहुत से संयुक्त बिन्दुओं का ज़िक्र करते हुए कहाः इस्लामी जम्हूरिया ने अब तक, इस्लामी एकता को व्यवहारिक बनाने के लिए अपनी हर मुमकिन कोशिश की है जिसका खुला नमूना, फ़िलिस्तीन में सुन्नी भाइयों का व्यापक सपोर्ट है जो भविष्य में भी पूरी ताक़त से जारी रहेगा। उन्होंने इस बात पर ज़ोर देते हुए कि इस्लामी दुनिया के प्रतिरोध के मोर्चे को इस्लामी जम्हूरिया पूरी तरह सपोर्ट करता है, कहाः हम अल्लाह के करम पर ईमान रखते हैं और इस्लामी एकता की अज़ीम आरज़ू पूरी होने के बारे में पूरी उम्मीद रखते हैं।

इस मुलाक़ात के आग़ाज़ में राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहीम रईसी ने स्पीच दी।

उन्होंने पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल्लाहो अलैहि व आलेही व सल्लम को इंसाफ़, अक़्लमंदी, अध्यात्म और नैतिकता का सबसे बड़ा ध्वजवाहक बताया और पैग़म्बरे इस्लाम के दुश्मनों की ओर से उनकी हस्ती, शख़्सियत और मिशन को नुक़सान पहुंचाने की कोशिशों का ज़िक्र करते हुए कहाः आज भी पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल्लाहो अलैहि व आलेही व सल्लम के पैरोकारों के मुक़ाबले में इस्लाम विरोधी धड़े की मोर्चाबंदी में, कल्चरल और इक्नॉमिक आतंकवाद की शक्ल में वही कोशिशें जारी हैं, लेकिन जिस तरह से इस्लाम के आग़ाज़ के दौर में वे लोग, पैग़म्बरे इस्लाम के आंदोलन को दुनिया भर में फैलने से नहीं रोक सके थे, इसी तरह आज भी वे हुज़ूरे पाक के मूल्यों की पाबंद क़ौम को नहीं रोक पाएंगे। उन्होंने ईरानी क़ौम के दुश्मन के द्वेष की अस्ल वजह, ईरानी क़ौम की व्यापक व हैरतअंजेग़ तरक़्क़ी को बताया और कहाः न्यूयॉर्क के हालिया दौरे में यूएन के सेक्रेट्री जनरल ने आपसी मुलाक़ात में अफ़सोस का इज़हार किया कि बहुत कोशिशों के बावजूद वह ईरान के ख़िलाफ़ कोरोना से जुड़ी पाबंदियों को ख़त्म नहीं करा पाए, जिसके जवाब में मैंने कहा कि ईरानी क़ौम ने हमेशा ही ख़तरे और पाबंदी को अवसर में तब्दील किया और कोरोना के मामले में भी, वैक्सीन बनाने वाले छे सेन्टर्ज़ के तेज़ी से काम करने की वजह से हम वैक्सीन एक्सपोर्ट करने वाले बन गए और आज हम इस बीमारी से निपटने में, दुनिया के सबसे आगे रहने वाले मुल्कों में शामिल हैं।

ईरानी राष्ट्रपति ने ईरान की वैज्ञानिक तरक़्क़ी, आर्थिक तरक़्क़ी, इन्फ़्लेशन में कमी और व्यापारिक व वैश्विक सहयोग बढ़ने के आंकड़े की तरफ़ इशारा करते हुए अवाम की ओर से सरकार का पूरी तरह समर्थन किए जाने ख़ास तौर पर आर्थिक सुधार की प्रक्रिया में सपोर्ट का शुक्रिया अदा किया और कहाः ईरान के दुश्मन हालिया हंगामों में भी मुल्क के लिए परेशानियां खड़ी करना चाहते थे लेकिन अवाम ने सब्र और प्रतिरोध के ज़रिए उन्हें पहले की तरह नाकाम बना दिया। राष्ट्रपति हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन सैय्यद इब्राहीम रईसी ने सच्चाई को छिपाने और मॉडर्न जाहेलियत के फैलाव को, इस्लामी जगत के दुश्मनों के मौजूदा हथकंडों में गिनवाते हुए कहाः इस हथकंडे को नाकाम बनाने का रास्ता, इस्लामी एकता के ध्रुव पर जागरुकता बढ़ाना और फूट से दूर रहना है।