पैग़ाम इस प्रकार हैः

बिस्मिल्लाह-अर्रहमान-अर्रहीम

देश के बहुत से स्थानों पर ख़ौफ़नाक और तबाही फैलाने वाली बाढ़ ने बहुत से लोगों को जानी, माली और भावनात्मक नुक़सान पहुंचाया है। मैं इस घटना में दुख उठाने वाले सभी लोगों की सेवा में सांत्वना पेश करता हूं और देश के सम्मानीय अधिकारियों से इन नुक़सानों की भरपाई के लिए ज़रूरी क़दम उठाने की सिफ़ारिश करता हूं। बाढ़ ग्रस्त इलाक़ों में अधिकारियों और अवामी व सरकारी राहत टीमों के तेज़ी से पहुंचने पर उनका शुक्रिया अदा करना भी ज़रूरी समझता हूं। इन दर्दनाक आपदाओं के नुक़सान को कम करने के लिए अल्लाह को पसंद आने वाले इस तरह के काम और लगातार कोशिशें करना, हमारी ज़िम्मेदारी है। मैं अल्लाह से सभी के लिए तौफ़ीक़ की दुआ करता हूं।

सैयद अली ख़ामेनेई

30 जुलाई 2022