सुप्रीम लीडर का शोक संदेश इस तरह हैः

अल्लाह के नाम से जो बहुत मेहरबान और सबसे ज़्यादा रहम करने वाला है

अनुभवी मुजाहिद व इमाम ख़ुमैनी के पुराने दोस्त जनाब हुज्जतुल इस्लाम सैयद मोहम्मद दोआई रहमतुल्लाह अलैह के निधन पर उनके सम्मानीय घरवालों ख़ास तौर पर उनकी बीवी, बच्चों, चाहने वालों और साथियों व सहकर्मियों के बड़े समूह की ख़िदमत में संवेदना व्यक्त करता हूं।

मरहूम अच्छी व पसंदीदा ख़ूबियों वाले थे; पाकीज़ा मन, विनम्रता, जीवन में सादगी, ऐब से पाक ज़िन्दगी और क़ेनाअत, इमाम ख़ुमैनी और इन्क़ेलाब से गहरी मोहब्बत, दृढ़ता, दोस्ती में वफ़ादारी, जिद्दो जेहद और संघर्ष के दौरान इराक़ व ईरान में उनकी सेवाएं ऐसी दूसरी ख़ूबियां थीं जो इंशाअल्लाह उनके लिए अल्लाह की रहमत व मग़फ़ेरत का सबब बनेगी। अल्लाह से मरहूम के लिए नेमतों की दुआ करता हूं।

सैयद अली ख़ामेनेई

6 जून 2022