ईरान के दक्षिण पश्चिमी प्रांत ख़ूज़िस्तान के आबादान शहर में एक इमारत के ढह जाने की वजह से कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की दुखद घटना पर इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने एक संदेश में इस दुर्घटना में मारे जाने वालों के परिजनों से संवेदना जताते हुए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है कि जानी नुक़सान को रोकने के लिए तेज़ कार्यवाही के साथ ही इस घटना के ज़िम्मेदारों को पकड़ कर सबक़ सिखाने वाली सज़ा दी जाए और सुनिश्चित किया जाए कि देश में इस तरह की दुर्घटनाएं आइंदा न हों।

सुप्रीम लीडर का संदेश और आदेश इस प्रकार है, जो आबादान भेजी गई टीमों की रिपोर्टों और इस संबंध में की गई ताज़ा कार्यवाहियों की समीक्षा के लिए आयोजित होने वाली एक आपात बैठक में पढ़ा गया जिसमें राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने भी भाग लिया।

बिस्मिल्लाह-अर्रहमान-अर्रहीम

आबादान की दुखद घटना; जानी नुक़सान को कम करने के लिए तेज़ कार्यवाही और सभी संसाधनों को प्रयोग करने की ज़रूरत के अलावा, जो इस समय सबसे बड़ी प्राथमिकता है, न्यायपालिका के सहयोग से घटना के ज़िम्मेदारों को पकड़ने और उन्हें पाठदायक सज़ा देने और इसी तरह देश के अन्य सभी स्थानों पर इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए व्यापक कोशिश की ज़िम्मेदारी भी देश के हम सभी ज़िम्मेदारों के कांधों पर है।

मैं ज़रूरी समझता हूं कि इन कुछ दिनों की कोशिशों के लिए सरकारी अधिकारियों का शुक्रिया अदा करूं, इस संबंध में पूरी गंभीरता से कार्यवाही की मांग करूं और इस घटना में मारे जाने वालों के परिजनों से संवेदना जताऊं।

सैयद अली ख़ामेनेई