आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई का शोक संदेश इस तरह हैः

बिस्मिल्लाह-अर्रहमान-अर्रहीम

परहेज़गार धर्मगुरू जनाब हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन अलहाज सैयद मुज्तबा रूदबारी के देहांत पर, जो गीलान के नामी धर्मगुरूओं में एक थे, इस प्रांत के सभी मोमिन अवाम, ख़ास तौर पर उनके श्रद्धालुओं, शिष्यों, रिश्तेदारों ख़ास तौर पर उनके आदरणीय घर वालों की सेवा में संवेदना प्रकट करता हूं और मरहूम के लिए अल्लाह से रहमत और मग़फ़िरत की दुआ करता हूं। 

सैयद अली ख़ामेनेई
24 मार्च 2022