इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने 1 जनवरी 2022 की सुबह शहीद क़ासिम सुलैमानी की बर्सी के प्रोग्रामों का आयोजन करने वाली कमेटी और शहीद के परिवार के लोगों से मुलाक़ात में सच्चाई और ख़ुलूस को सुलैमानी विचारधारा का निचोड़, प्रतीक और शिनाख़्त बताया और इलाक़े के युवाओं की नज़र में शहीद सुलैमानी के एक आइडियल की हैसियत अख़तियार कर लेने का हवाला देते हुए कहा कि प्रिय क़ासिम सुलैमानी ईरान की सबसे बड़ी राष्ट्रप्रेमी और इस्लामी जगत की सबसे बड़ी उम्मत प्रेमी हस्ती थे और हैं।(1)
इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के भाषण का हिंदी अनुवादः
बिस्मिल्लाह अर्रहमान अर्रहीम
सारी तारीफ़ पूरी सृष्टि के मालिक के लिए और दुरूद व सलाम हो हमारे सरदार हज़रत मोहम्मद, उनकी पाक नस्ल और ख़ास तौर पर ज़मीन पर अल्लाह की तरफ़ से मानवता के आख़िरी मुक्तिदाता हज़रत इमाम महदी पर।
अल्लाह की रहमत व रज़ामंदी हमारे प्रिय शहीद के शामिले हाल हो कि इस महान हस्ती की शहादत की घटना न सिर्फ़ राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस्लामी घटना बन गयी। ख़ैर, दूसरी बरसी है और लोग उनसे श्रद्धा में बहुत से काम कर रहे हैं जिस पर मैं आगे बात करुंगा। हक़ीक़त में हम अवाम के पीछे पीछे चल रहे हैं। हमारी बैठक, हमारी बातचीत और इसी तरह की चीज़ें अस्ल में आम लोगों की पहल के पीछे पीछे हैं जो पूरे देश में अंजाम पा रही है।
हमने एक बात कही, हमने कहा ‘सुलैमानी विचारधारा’।(2) शहीद सुलैमानी एक विचारधारा बन गए या पहले से एक विचारधारा थे और इस मत के बारे में अल्लाह का शुक्र है, अभी मैंने देखा कि अनेक किताबें छप चुकी हैं। मैंने इन किताबों को नहीं देखा था। अगर हम उसे एक दो जुमले में बयान करना चाहें जिसे हम ‘सुलैमानी मत’ कहते हैं, तो कहेंगे कि यह विचारधारा ‘सच्चाई’ और ‘ख़ुलूस’ का विचारधारा है। यह दो शब्द अस्ल में सुलैमानी मत का शीर्षक, प्रतीक और ख़ाका हैं। ‘सच्चाई’ वही चीज़ जो पवित्र क़ुरआन की इस आयत में है कि मोमिनों में ऐसे लोग हैं जिन्होंने अल्लाह से किये हुए अपने वादे को सच में पूरा कर दिखाया।(3) इसके बारे में थोड़ी सी तफ़सील पेश करता हूं। ‘ख़ुलूस’ भी यही है जिसका पवित्र क़ुरआन की अनेक आयतों जैसे कि इस आयत में ज़िक्र आया है “मुझे हुक्म दिया गया है कि मैं अल्लाह की इबादत पूरे ख़ुलूस के साथ अंजाम दूं”;(4) ये दो क़ुरआनी शब्द शहीद सुलैमानी के कर्म के दो बुनियादी स्तंभ थे।
ये बरकतों से भरा अमल कि वाक़ई इस बहादुर मर्द की पूरी ज़िन्दगी बरकत से भर गयी और शहादत भी बरकतों से भर गई। हम पैग़म्बरे इस्लाम के पवित्र परिजनों के रौज़े के दर्शन के मौक़े की विशेष दुआ में पढ़ते हैः “व क़बज़का इलैहे बे इख़्तियारेह व अलज़मा अअदाअकल हुज्जह”(5) आपकी जान अल्लाह ने ली, जान लेना अल्लाह के हाथ में है, लेकिन इस जान के निकलने की वजह से आपके दुश्मन और अल्लाह के दुश्मन के लिए हुज्जत तमाम हो जाए; यहाँ भी ऐसा ही है; जान अल्लाह के हाथ में है, सभी को दुनिया से जाना है, हर शख़्स किसी न किसी तरह दुनिया से जाता है; शहीद भी दुनिया से गए- और उनकी शहादत की हालत ने दुश्मन और देखने वालों पर हुज्जत तमाम कर दी।
“अल्लाह से किये हुए वादे को सच कर दिखाने” का क्या मतलब है? यानी उद्देश्य, अल्लाह से किए वादे और आकांक्षाओं के संबंध में हमारा व्यवहार सच्चा होना चाहिए। यही तो हम सब की मुश्किल है; अकसर मौक़ों पर हमारी मुश्किल यह होती है कि जब सच्चाई पर डटे रहने की बात होती है, इस्लाम और क्रांति के उद्देश्य के प्रति पाबंद रहने की बात आती है तो हमारे पैर लड़खड़ाने लगते हैं। इस बहादुर मर्द ने सही अर्थों में सच्चाई पर अमल किया, अपनी ज़िन्दगी में इसी तरह अमल करते रहे, जहां तक हमने उनकी ज़िंदगी को क़रीब से देखा और समझा चाहे वह पवित्र प्रतिरक्षा का दौर हो, चाहे पवित्र प्रतिरक्षा के बाद क़ुद्स फ़ोर्स की ज़िम्मेदारी संभालने से पहले तक और चाहे क़ुद्स फ़ोर्स में हो। लक्ष्यों के रास्ते में मौजूद तकलीफ़ों को अपने ऊपर हावी न होने देना; सच्चाई का यह मतलब है।
इस्लाम और क्रांति के प्रति वफ़ादार रहना, वह पूरे वजूद से इस्लाम और क्रांति के प्रति वफ़ादार रहे, अल्लाह और इमाम से जो वादा किया था, उसके प्रति वफ़ादार रहे, जो ज़िम्मेदारी ईरानी राष्ट्र के प्रति थी, इस्लामी उम्मत के प्रति थी, पूरी तरह अमल से और अपने पूरे वजूद से वफ़ादार रहे। ईरानी राष्ट्र के प्रति जो ज़िम्मेदारी थी और इस्लामी उम्मत के संबंध में जो ज़िम्मेदारी थी उसके प्रति भी वफ़ादार रहे।
कुछ लोग हैं जो राष्ट्र और उम्मत को दो अलग अलग चीज़ के तौर पर पेश करने की कोशिश करते हैं। इस सोच के तार दुश्मन से जुड़े हैं और वे ये काम कर रहे हैं। अलबत्ता कुछ लोगों को ग़लतफ़मी है और वे अनजाने में इसी रास्ते पर चल रहे हैं। देश के भीतर हम कभी कभी देखते हैं कि कुछ लोगों की यह सोच है कि अगर एक शख़्स है इस्लामी जगत के लिए काम कर रहा है, तो अब वह ईरानी राष्ट्र के बारे में नहीं सोचता; या इसके उलट। हमारे प्यारे शहीद, शहीद सुलैमानी ने साबित कर दिखाया कि कोई देश का सबसे बड़ा राष्ट्रप्रेमी चेहरा होने के साथ साथ, सबसे बड़ा उम्मती चेहरा (इस्लामी जगत से प्रेम करने वाला चेहरा) भी हो सकता है; वह एक ही वक़्त में सबसे बड़ा राष्ट्रप्रेमी चेहरा भी थे और सबसे बड़ा उम्मती चेहरा भी थे।
वह सबसे बड़ा राष्ट्रवादी चेहरा थे, कैसे समझें? उनकी शवयात्रा से! क्या क्रांति के दौर में इन बीते बरसों में –जिसके दौरान बड़ी बड़ी सभाएं हुयीं- दसियों लाख लोगों की मौजूदगी वाली शहीद सुलैमानी की शवयात्रा जैसी कोई मिसाल है? ये कौन लोग थे? राष्ट्र, यही तो है। राष्ट्रप्रेम कोई काल्पनिक चीज़ नहीं है, राष्ट्र यही मौजूदा हक़ीक़त है। दसियों लाख लोग, इस बहादुर की शवयात्रा में शामिल हुए, तो वह सबसे बड़ा राष्ट्रप्रेमी चेहरा हैं। इस्लामी जगत के स्तर का सबसे बड़ा ‘उम्मती’ चेहरा भी हैं क्योंकि इन्हीं दो बरसों में इस्लामी जगत में उनके नाम और ज़िक्र का असर और पैठ दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इस्लामी जगत में लगातार शहीद सुलैमानी का नाम लिया जा रहा है, उनकी याद मनायी जा रही है और यह दिन ब दिन बढ़ती जा रही है; यह नज़र आ रहा है। हक़ीक़त में वह सच्चाई के प्रतीक थेः अल्लाह से किए हुए वादे को सच कर दिखाने वालों में।
जैसा कि हमने उनके काम को नज़दीक से देखा वह संघर्ष का प्रतीक थे, अथक काम करने वाले। कभी कभी मिसाल के तौर पर वह किसी देश के दौरे पर जाते और हमारे लिए रिपोर्ट भेजते थे, मैं जब उस रिपोर्ट को पढ़ता था तो मुझे बहुत हैरत होती थी कि चंद दिन के भीतर इतने ज़्यादा काम अंजाम देना! इन रिपोर्टों में से कुछ रिपोर्टें मैंने अपने पास रख ली हैं, उस पर मैने लिखा है कि मैंने इसे इसलिए अपने पास रखा है ताकि भविष्य में इसे देखा जाए, पता तो चले कि इस बहादुर मर्द ने कितने काम किए हैं। इस वक़्त कई रिपोर्टें- दो तीन रिपोर्टें- इस तरह की मेरे पास हैं।
बहादुरी के साथ अथक काम; यानी ऐसा काम जो आसान नहीं है और उसमें बहादुरी की ज़रूरत है, साहस की ज़रूरत है और सूझबूझ भी हो, बहादुरी भी और समझदारी भी, दोनों ही हैरतअंगेज़ हद तक। वह दुश्मन को सही तरह पहचानते थे और दुश्मन के उपकरणों को भी जानते थे, यानी ऐसा नहीं था कि शहीद सुलैमानी को पता ही न हो कि दुश्मन किस तरह के उपकरणों से नुक़सान पहुंचाएगा, दुश्मन के उपकरणों को अच्छी तरह पहचानते हुए पूरी बहादुरी व ताक़त के साथ मैदान में उतरते थे। दुश्मन से डरते नहीं थे और सूझबूझ के साथ हल चुनते थे।
मैंने देश के बड़े अधिकारियों के बीच जिसमें ख़ुद शहीद सुलैमानी भी थे- उनकी मौजूदगी में और उनकी ग़ैर मौजूदगी में भी- कई बार यह बात कही कि वह किसी काम को सूझबूझ के साथ करते थे। उनकी बहादुरी अलग तरह की थी। बहादुरी भरे उनके कामों की आज लोगों के बीच चर्चा है, वे अपने काम समझदारी से करते थे, सटीक होते थे! इसे सच्चाई कहते हैं, यानी अल्लाह से किए हुए वचन को सच कर दिखाया।
उनका ख़ुलूस; सच्चाई और ख़ुलूस। अगर ख़ुलूस न हो तो काम में बर्कत नहीं होती; आप किसी काम में बर्कत देखते हैं तो वह ख़ुलूस की वजह से होती है। कैसे समझें कि उनके काम में ख़ुलूस था? इस बात से कि उनमें दिखावा नहीं था, कण बराबर भी दिखावा नहीं था। वह दिखावे से दूर भागते थे, आज सारी दुनिया उन्हें देख रही है। अल्लाह के लिए काम करते थे, दिखावा नहीं था, बड़बोलापन नहीं थी। उनके ख़ुलूस का अल्लाह की तरफ़ से दुनिया में पहला इनाम, उनकी शवयात्रा में दसियों लाख की तादाद में लोगों का शामिल होना था। यह शवयात्रा दुनिया में अल्लाह की तरफ़ से उनके ख़ुलूस का पहला बदला था, परलोक का इनाम तो अपनी जगह बाक़ी है। शहीद सुलैमानी के नाम की चर्चा, उनकी शख़्सियत की चर्चा, दुनिया में उनका नाम और याद, दुनिया में उन्हें मिलने वाला बदला है। इन दो बरसों में अनगिनत बार शहीद सुलैमानी का नाम लोगों की ज़बान पर आया और क़लम से लिखा गया। इस बार भी लोग दिल से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं-जिसका बाद में ज़िक्र करने के बारे में कहा था- यह इस प्रिय हस्ती के ख़ुलूस की वजह से है।
शहीद सुलैमानी आइडियल हो गए, यह एक साफ़ नज़र आने वाली हक़ीक़त है कि शहीद सुलैमानी आइडियल बन गए। आज इस्लामी जगत में बहुत से नौजवान- ख़ास तौर पर इस इलाक़े में, मुझे इस इलाक़े के बारे में जो जानकारी है- शहीद सुलैमानी जैसे सूरमाओं की ज़रूरत को महसूस कर रहे हैं। जितनी ज़्यादा सुलैमानी की चर्चा होगी, इन लोगों में लगाव बढ़ेगा, ये लोग अपने अपने देश में इस तरह के सूरमाओं की मौजूदगी की ज़रूरत को बहुत ज़्यादा महसूस करेंगे। आज हमारे इलाक़े में शहीद सुलैमानी उम्मीद और आत्मविश्वास का सिम्बल हैं, बहादुरी का सिंबल हैं, दृढ़ता और कामयाबी की कुंजी हैं। इस तरह के काम अल्लाह करता है, ये किसी के हाथ में नहीं है, किसी भी उपाय से हम इस तरह का काम नहीं कर सकते, इस तरह के काम अल्लाह के काम हैं।
किसी शख़्स ने कहा था कि ‘शहीद’ सुलैमानी दुश्मन के लिए जनरल सुलैमानी से ज़्यादा ख़तरनाक हैं, उसने सही समझा, हक़ीक़त में ऐसा ही है। जिन लोगों ने शहीद सुलैमानी, प्रिय शहीद अबू महदी और उनके साथियों को शहीद कर दिया, सोच रहे थे कि काम ख़त्म हो गया, सोच रहे थे कि इन्हें मार दिया और काम ख़त्म। आज देखिए कि वे किस हालत में हैं। अमरीका की हालत को देखिए! अफ़ग़ानिस्तान से फ़रार हो गया और इराक़ से निकलने का दिखावा करने पर मजबूर है-अलबत्ता इराक़ी भाइयों को बहुत होशियारी से इस मामले पर नज़र रखनी चाहिए-अमरीका यह कहने पर मजबूर है कि आइंदा वह सलाहकार का रोल निभाएगा, यानी यह इक़रार करने पर मजबूर है कि फ़ौजी मौजूदगी नहीं रखना चाहता और रख भी नहीं सकता। यमन के मामले को देखिए, लेबनान के मामले को देखिए।
क्षेत्र में साम्राज्य के ख़िलाफ़ मोर्चा, क्षेत्र में प्रतिरोध का मोर्चा, पिछले दो साल के मुक़ाबले में आज ज़्य़ादा उम्मीद के साथ, ज़्यादा हौसले के साथ और ज़्यादा लगन के साथ काम कर रहा और आगे बढ़ रहा है। सीरिया में भी इन्हें धूल चाटनी पड़ी, सीरिया में भी भविष्य में उनके लिए कोई उम्मीद नहीं है, ये सब इस प्रिय के मज़लूमाना तरीक़े से बहाए गए ख़ून की बर्कत है।
शहीद सुलैमानी के हवाले से मैंने सुना कि एक स्पीच में उन्होंने कहा था कि जो शहीद की तरह ज़िन्दगी गुज़ारता है, वही शहीद होता है। उन्होंने उसी तरह ज़िन्दगी गुज़ारी, सच में शहीदों की तरह ज़िन्दगी गुज़ारी।
शहीद सुलैमानी के अख़लाक़ की कुछ ख़ूबियां भी ध्यान देने योग्य हैं। हम शहीद सुलैमानी की ज़िन्दगी और उनके अख़लाक़ की तफ़सील पर आधारित एक किताब पढ़ रहे हैं जिसका टाइटल है ‘जिस सुलैमानी को मैं पहचानता हूं’;(6) मेरे ख़्याल में कुछ इसी तरह का किताब का टाइटल है जिसमें रोचक बातें हैं। शहीद सुलैमानी के एक पुराने दोस्त के हवाले से लिखा है कि शहीद के एक दोस्त के नवासे का ऑप्रेशन होना था,(7) शहीद सुलैमानी अस्पताल पहुंच गए और ऑप्रेशन के ख़त्म होने तक ठहरे रहे। उस बच्चे की माँ ने कहा कि जनाब ऑप्रेशन हो गया, अब आप अपने दूसरे काम देखिए, शहीद सुलैमानी ने कहा नहीं! आपके बाप-इस बच्चे नाना मेरी जगह गए और शहीद हो गए, मैं अब उनकी जगह यहाँ ठहरा रहुंगा। ठहरे रहे यहाँ तक कि बच्चे को होश आ गया, जब इत्मेनान हो गया तब गए। शहीद के परिवारों के साथ उनका ऐसा व्यवहार था। उपद्रवियों और अपराधियों के साथ अलग रवैया। देश के बाहर, देश के भीतर, दक्षिणी किरमान, जीरुफ़्त के इलाक़े में और उन बरसों में जो काम उन्होंने अंजाम दिए।(8) ऐसी ताक़त का प्रदर्शन करते और ऐसी दृढ़ता भरा क़दम उठाते थे कि जब किसी जगह पहुंचते और दुश्मन समझ जाते थे कि शहीद सुलैमानी आ गए हैं तों उनके पहुंचने से ही दुश्मन के हौसले पस्त हो जाते थे।
आज साम्राज्यवादी उनके नाम से डरते हैं, उनके ज़िक्र से घबराते हैं। साइबर स्पेस में देखिए-आप लोगों को मुझसे ज़्यादा जानकारी होगी- उनके नाम के साथ क्या कर रहे हैं?! यह एक और चेतावनी है, हमारे लिए और देश के साइबर स्पेस के अधिकारियों के लिए। इस ओर से ज़्यादा सचेत रहने की ज़रूरत है कि क्या करें कि दुश्मन मनमानी न कर सके। दुनिया में साइबर स्पेस पर साम्राज्यवादियों की पकड़ है, उन (शहीद सुलैमानी) के नाम से डरते हैं, डरते हैं कि कहीं उनके जैसे दूसरे न बन जाएं, इसे कहते हैं आइडियल! डरते हैं कि कहीं उनके जैसे दूसरे न पैदा हो जाएं।
बहरहाल शहीद सुलैमानी बाक़ी रहने वाले हैं, अमर हैं। जिन्होंने उन्हें शहीद किया -ट्रम्प और उनके जैसे लोग- इतिहास के कूड़ेदान में उनकी जगह है, वे इतिहास के कूड़ेदान में भुला दिए गए लोगों में होंगे, लेकिन वह अमर हैं। शहीद ऐसे हैं, उनके दुश्मन मिट जाएंगे। अलबत्ता इंशाअल्लाह दुनिया में अपने जुर्म की क़ीमत चुकाने के बाद।
आप सब लोग, उनके सम्मानीय घरवाले भी, उनके साथी भी और जनरल क़ाआनी(9) भी, अल्लाह की कृपा से ये अच्छा काम कर रहे हैं, आगे बढ़ रहे हैं, आप सभी इसी रास्ते पर चलिए, आगे बढ़िए। अल्लाह ने कामयाबी का वादा किया हैः “बेशक अल्लाह ईमान वालों की रक्षा करता है”,(10) रक्षा का वादा किया है। हम अल्लाह के इरादे और उसके उद्देश्य की तरफ़ बढ़ रहे हैं और राष्ट्र इस्लाम के लिए काम कर रहा है; पहले रक्षा और फिर मददः “अल्लाह उनकी ज़रूर मदद करता है जो उसकी मदद करते हैं”(11) “अगर तुम अल्लाह की मदद करो तो वह तुम्हारी मदद करेगा और तुम्हारें क़दम को जमा देगा।”(12)
हमें उम्मीद है इंशाअल्लाह आप सभी कामयाब होंगे। जिन कामों का इन ख़ातून ने ज़िक्र किया, अच्छे काम हैं, इंशाअल्लाह बेहतरीन तरीक़े से ये सब आगे बढ़ें।
आप सब पर सलाम और अल्लाह की तरफ़ से रहमत व बर्कत हो।
(1) इस मुलाक़ात के आग़ाज़ में श्रीमती ज़ैनब सुलैमानी (क़ासिम सुलैमानी की बेटी) और जनरल हुसैन सलामी (आईआरजीसी फ़ोर्स के चीफ़ कमांडर) ने कुछ बातें पेश कीं।
(2) 17 जनवरी 2020 को तेहरान में जुमे की नमाज़ के ख़ुतबे
(3) पवित्र क़ुरआन के अहज़ाब सूरे की आयत नंबर 23 का एक भागः “मोमिनों में ऐसे लोग हैं जिन्होंने अल्लाह से किए गए वादे को सच कर दिखाया।”
(4) ज़ुमर सूरे की आयत नंबर 11, “मुझे हुक्म दिया गया है कि मैं अल्लाह की इबादत पूरी निष्ठा के साथ अंजाम दूं”
(5) मिस्बाहुल मोतहज्जिद और सलाहुल मोतअब्बिद, जिल्द-2, पेज 738
(6) “जिस क़ासिम को मैं पहचानता हूं” किताब है, जिसमें हुज्जतुल इस्लाम अली शीराज़ी के हवाले से यादगार बातों का ज़िक्र है
(7) सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई की आँखों से आंसू निकल आए।
(8) शहीद सुलैमानी ने पवित्र प्रतिरक्षा और सारल्लाह लश्कर के कमांडर का ओहदा संभालने के बाद (जो किरमान, सीस्तानों बलोचिस्तान और हुर्मुज़गान की फ़ोर्सेज़ से बना था) देश के दक्षिण-पूर्वी इलाक़े में सुरक्षा क़ायम करने, इन इलाक़ों में उपद्रवियों और ड्रग्स के स्मगलरों के ख़िलाफ़ ऑप्रेशन की ज़िम्मेदारी संभाली और इन इलाक़ों में सुरक्षा क़ायम करने में कामयाब हुए।
(9) ब्रिगेडियर जनरल इस्माईल क़ाआनी (आईआरजीसी की क़ुद्स फ़ोर्स के कमांडर)
(10) हज सूरे की आयत नंबर 10 का एक भागः “बेशक अल्लाह ईमान लाने वालों की रक्षा करता है।”
(11) हज सूरे की आयत नंबर 40 का एक हिस्साः “...बेशक अल्लाह उन लोगों की मदद करता है जो उसकी मदद करते हैं।”
(12) मोहम्मद सूरे की आयत नंबर 7 का हिस्सा, “...अगर अल्लाह की मदद करोगे तो वह तुम्हारी मदद करेगा और तुम्हारे क़दम जमा देगा।”