इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने यमन में ईरान के मुजाहिद और सराहनीय सेवाएं अंजाम देने वाले राजदूत हसन ईरलू की शहादत जैसी मौत पर एक संदेश जारी करके शहादत का दर्जा हासिल होने पर बधाई दी और संवेदना प्रकट की है।
सुप्रीम लीडर का संदेश इस प्रकार हैः
अल्लाह के नाम से जो बड़ा दयावान व रहम वाला है
यमन में इस्लामी गणराज्य ईरान के मुजाहिद और अत्यंत सक्रिय राजदूत श्री हसन ईरलू रहमतुल्लाह अलैह की शहादत जैसी मौत पर मैं उनके सम्मानीय घराने, उनके दोस्तों और उनके लम्बे संघर्ष के विभिन्न चरणों में उनके वैचारिक साथियों की सेवा में संवेदना व बधाई पेश करता हूं। उनका गौरवपूर्ण अतीत, राजनैतिक संघर्षों, कूटनैतिक कोशिशों और सामाजिक सेवाओं से भरा हुआ है। उनसे पहले उनके दो भाई शहादत का दर्जा हासिल कर चुके हैं। इस मुजाहिद भाई और उनके सब्र से काम लेने वाले, दूरदृष्टि रखने वाले बलिदानी परिवार पर ईश्वर की रहमत हो।
सैयद अली ख़ामेनेई
22 दिसम्बर 2021