इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने वरिष्ठ धर्मगुरू आयतुल्लाह सैयद रज़ी शीराज़ी के निधन पर एक शोक संदेश जारी किया है।
शोक संदेश इस प्रकार हैः
अल्लाह के नाम से जो अत्यंत कृपाशील व दयावान है।
वरिष्ठ धर्मगुरू मरहूम आयतुल्लाह सैयद रज़ी शीराज़ी रहमतुल्लाह अलैह के इंतेक़ाल पर, जो इस्लाम व शिया मत के महान ध्वजवाहक और 14वीं सदी हिजरी में साम्राज्य से लड़ने वाले महान धर्मगुरू मरहूम मीरज़ा शीराज़ी के पौत्र थे, तेहरान के धार्मिक शिक्षा केंद्र, मरहूम के शागिर्दों, उनके चाहने वालों, महान शीराज़ी परिवार विशेष कर मरहूम के घर वालों की सेवा में, मैं ताज़ियत पेश करता हूं और अल्लाह से मरहूम के लिए दया, क्षमा और दर्जों की बुलंदी की दुआ करता हूं।
सैयद अली ख़ामेनेई
2 दिसम्बर 2021