हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन सैयद अली अकबर अबूतुराबी फ़र्द की जीवनी पर आधारित किताब "पासयाद पेसरे ख़ाक" पर इस्लामी इंक़ेलाब के नेता के रिव्यू का लोकार्पण हुआ। यह किताब जनाब मोहम्मद क़ुबादी ने लिखी है। इस किताब पर इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई के रिव्यू का लोकार्पण हुज्जुतुल इस्लाम सैयद अली अकबर अबूतुराबी फ़र्द को श्रद्धांजलि पेश करने के प्रोग्राम में हुआ। यह प्रोग्राम 29 अगस्त 2025 की शाम को क़ज़वीन में आयोजित हुआ।