03/06/2025
रहबरे इंक़िलाब आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामनेई ने 3 जून 2025 को हज़रत इमाम बाक़िर अलैहिस्सलाम के यौम-ए शहादत के मौक़े पर मजलिस-ए अज़ा के इख़्तिताम पर एक मुख़्तसर ख़िताब किया। आप ने अपने इस ख़िताब में इस नुक्ते पर रौशनी डाली कि कर्बला के  वाक़ए के बाद इमाम अलैहिमुस्सलाम ने उम्मत की इस्लाह के लिए किस तरीक़े से काम किया। ख़िताब के कुछ हिस्से पेश किए जा रहे हैं। 
ताज़ातरीन