09/09/2025
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता की वेबसाइट KHAMENEI.IR  ने ज़ायोनी सरकार की तरफ़ से थोपी गई हालिया बारह दिवसीय जंग में इस्लामी गणराज्य ईरान की फ़तह और मुल्क का नेतृत्व करने में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता के रोल की व्यापक समीक्षा के लिए "फ़तह की रवायत" शीर्षक के तहत इंटरव्यूज़ का एक सिलसिला शुरू किया है, जिसमें मुल्क के अनेक विभागों के माहिरों से बात की गयी है।